18 फरवरी 2013
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने महिला रेडियो जॉकी सहित टेलीविजन और समाचार पत्र की महिला पत्रकारों से खास मुलाकात की थी लेकिन उनके मुताबिक यह उनकी फिल्म 'आई, मी और मैं' के प्रचार का हिस्सा नहीं था। 40 वर्षीय जॉन ने कहा, "आई मी और मैं' एक बेहद अच्छी और समाज से सरोकार रखने वाली फिल्म है। लेकिन व्यवसाय का जरिया नहीं है। मैंने अपने निर्माता से कहा कि मैं इस अवसर को पत्रकारों के साथ बात करने, उनकी समस्या और उनके रिश्ते के बारे में बात करने में इस्तेमाल करना चाहता हूं। मैं उनका नजरिया जानना चाहता था।"
हाल ही में उन्होंने महिला पत्रकारों के साथ अच्छा समय बिताया।
जॉन ने कहा, "मैंने अच्छा समय बिताया, यह बेहद अच्छा था। मैं वहां आए सभी पत्रकारों की सराहना करुं गा। वास्तव में मुझे उन्हें पत्रकार कहना पसंद नहीं है, मैं उन्हें युवा, उद्यमी और खूबसूरत महिला बुलाना पसंद करुं गा, जो अपने सपने को लेकर जुनूनी हैं। मेरे ख्याल से ये सभी बेहद अच्छी इंसान हैं और उनके साथ काफी मजा आया।"
जॉन का मानना है कि दूसरे कलाकारों को भी ऐसे ही पत्रकारों से मुलाकात करनी चाहिए।
'आई मी और मैं' एक मार्च को प्रदर्शित हो रही है और इसमें उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और प्राची देसाई नजर आएंगी।