Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बेटी के नशे की लत से परेशान जोवी

jovi sad from his daughter intoxicated habbits

23 नवंबर 2012

लास एंजेलिस।  गायक जॉन बॉन जोवी का कहना है कि वह अपनी बेटी स्टेफनी बॉनगियोवी के मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन करने की त्रासदीपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों की शुभकामानाओं के लिए उनके प्रति आभार जताया है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक स्टेफनी न्यूयार्क स्थित छात्रावास में बेहोशी की हालत में पाई गई थीं और 19 नवम्बर को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 50 वर्षीय जोवी के अनुसार यह उनके लिए सदमे की तरह था।

जोवी ने कहा, "यह एक मानवीय गुण है। मैं एक चमक दमक से भरी रोशन लगने वाली दुनिया के लिए क्या करूं लेकिन अगर आप इसे गम्भीरता से नहीं लेते तो यह जीवन जीने का बेहतरीन तरीका है। जैसे-जैसे जीवन चलता है चीजें होती हैं। इस त्रासदी से मुझे भी गुजरना पड़ा। इस लिए मैं इससे गुजरूंगा।"

उन्होंने कहा, "लोगों की शुभकामनाएं मेरे परिवार के साथ है और मैं आश्वस्त रहा हूं। हम ठीक हैं।"


 

More from: Entertainment
33856

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020