7 मार्च 2014
मुंबई|
अभिनेत्री जूही चावला उनकी फिल्म 'गुलाब गैंग' के कानूनी पचड़े से निकल जाने और शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो जाने से खुश हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 'गुलाब गैंग' के प्रदर्शन का रास्ता साफ कर दिया। यह फिल्म कथित रूप से सामाजिक कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में गुलाबी रंग की साड़ी पहनने वाली महिलाओं का संगठन 'गुलाबी गैंग' का गठन किया था।
46 वर्षीय जूही ने गुरुवार को कहा, "मैं खुश और उत्साहित हूं। हम फिल्म के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बुधवार को लगा कि हम फिल्म प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे।"
जूही ने आगे कहा, "मैं खुश हूं कि अब सब कुछ ठीक हो गया और फिल्म रिलीज हो गई। उम्मीद है कि आप फिल्म देखने आएंगे।"
संपत फिल्म के रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर न्यायालय गई थीं, उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म उनके जीवन पर आधारित है और इसके कुछ हिस्से में उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है।
न्यायालय ने फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी, लेकिन फिल्मकारों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में गुरुवार को याचिका दाखिल कर दी, जिसके बाद इसके प्रदर्शन को मंजूरी दे दी गई।
सौमिक सेन निर्देशित 'गुलाब गैंग' में माधुरी दीक्षित भी हैं।