12 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स ने निर्देशन करने की खबरों का खंडन किया है और उनका कहना है कि वह अपने बच्चों और अभिनय से खुश हैं।
वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक राबर्ट्स (45) चार बच्चों हेजल, फिनॉस, हेनरी और डेनियल माडर की मां हैं और मां की भूमिका एवं अभिनय को सुनियोजित रूप से करना ही उनके लिए काफी है।
राबर्ट्स ने कहा, "मैं निर्देशन नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि कोई भी गृहिणी आपको बता देगी कि आप 24 घंटे निर्देशन करती हैं, इसलिए मैं घर में निर्देशन करना पसंद करूंगी।"
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए काफी है। मैं अभिनेत्री बन खुश हूं, मैं गृहिणी बन खुश हूं और यह मेरे लिए अच्छा है।"