7 दिसंबर 2013
लॉस एंजेलिस|
मॉडल कैलिन रूसो गायक जस्टिन बीबर की म्यूजिक एलबम की शूटिंग के दौरान उनको चुंबन देकर ऐसी मदहोश हुई कि पूरी रफ्तार में कार चलाई। इस रफ्तार पर पुलिसकर्मी ने उन पर जुर्माना भी लगाया। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, रूसो ने म्यूजिक वीडियो में बीबर के गीत 'ऑल दैट मैर्ट्स' में चुंबन दिया है।
रूसो ने कहा, "शुरुआत में यह बहुत अजीब था क्योंकि मैंने विशेषकर किसी चर्चित व्यक्ति को कभी सेट पर इस तरह चुंबन नहीं दिया था।"
उन्होंने कहा, "मेरे पेट में गुड़गुड़ हुई और यह अभी भी होती है। शूटिंग समाप्त होने के बाद भी यह बहुत स्वप्निल लगा। मैं इतनी मदहोश थी कि तेज रफ्तार से कार चलाने पर मुझ पर जुर्माना भी लग गया। आप कह सकते हैं कि मैं इसे दोबारा करना बुरा नहीं मानूंगी।"