14 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
गायक जस्टिन बीबर ने दो नए टैटू बनवाए हैं। कंपास की डिजाइन वाला एक टैटू बाजू पर और दूसरा कुहनी पर बना है, जिसमें उन्होंने अदालत विदूषक का चेहरा बनवाया है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर के अपने नए टैटू दिखाए हैं।
'बेबी' गायक बीबर ने अपने चेहरे के साथ अपने हाथ की तस्वीर में यह टैटू दिखाया।
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, "नया टैटू।"
इसके बाद उन्होंने चार घंटों बाद ही दूसरी तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपने हाथ के ऊपरी हिस्से पर काले रंग की स्याही से अदालत के विदूषक का टैटू बनवा रखा था।
बीबर ने 16 साल की उम्र से ही टैटू बनवाने शुरू कर दिए थे।
19 वर्षीय बीबर के शरीर पर कई सारे टैटू हैं। उनकी कमर पर छोटे से पक्षी का टैटू बना है। इसके साथ ही उनके बाएं कंधे पर कनाडाई जूनियर आईस हॉकी टीम स्ट्रेटफोर्ड कलीटैंस का लोगो बना है, जिसे 2012 में उन्होंने अपने दादा जी को समर्पित किया था।