21 मार्च 2014
लास एंजेलिस|
पॉप गायक जस्टिन बीबर को कालाबसास स्थित उनके घर की चाभी नए मालिक को सौंपने से पहले एक निर्माण कंपनी को 85,000 डॉलर का बकाया बिल चुकाना होगा। बीबर ने यह घर टेलीविजन कलाकार कोल कर्दाशियां को बेचा है। बीबर के अटलांटा बसने के फैसले के बाद कोल ने यह मकान खरीदा है।
वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, निर्माण कंपनी ने बीबर के घर की मरम्मत करने का दावा किया है जिसमें 85,011 डॉलर का खर्च आया है। कंपनी का कहना है कि अगर बिल की अदायगी अगले सप्ताह तक नहीं हुई, तो इसकी बिक्री नहीं हो पाएगी।
सूत्रों के अनुसार, "बीबर इस मसले का जल्द समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।"