4 मार्च 2013
मुम्बई। निर्देशक अभिषेक कपूर इस बात से दुखी हैं कि कुछ लोग उनकी फिल्म 'काई पो छे' को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रचार बता रहे हैं। कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "अजीब बात है कि कैसे कुछ लोग 'काई पो छे' को मोदी का प्रचार बता रहे हैं। वे निश्चित ही मुद्दे की बात भूल रहे हैं और कुछ और ही देख रहे हैं जो है नहीं.."
बताया जाता है कि कुछ लोग इस फिल्म पर 2002 के गोधरा दंगों को कम कर दिखाने और दंगों के लिए सिर्फ स्थानीय हिंदू नेता को ही जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगा रहे हैं।
कपूर का कहना है कि 'काई पो छे' सिर्फ युवाओं के बारे में है।
यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास 'दि थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर आधारित है।