18 दिसम्बर 2013
चेन्नई|
हाल ही में विजय अभिनीत तमिल फिल्म 'जिल्ला' की शूटिंग खत्म करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल के लिए वह दिन जिंदगी का सबसे भावुक दिन होगा, जब उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल की शादी होगी। दक्षिण भारतीय फिल्म जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री निशा 28 दिसंबर को मुंबई के व्यवसायी करन वलेचा के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी।
काजल ने अपने फेसबुक खाते पर लिखा है, "मेरी प्यारी बहन अपने लिए साथी ढूंढ़ने के लिए बड़ी हो गई है। वह 28 दिसंबर को बम्बई में शादी कर रही है। यह दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे भावुक दिन होगा।"
'जिल्ला' के निर्देशक नेसन ने आईएएनएस को बताया, "उन्होंने मुझे अपनी बहन की शादी के बारे में बताया और कहा कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले से ही अपनी बहन के साथ होना चाहिए। इसलिए हमने फिल्म में उनके हिस्से की शूटिंग जल्दी खत्म कर ली ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।"
संभावना है कि निशा शादी के बाद भी अपना अभिनय जारी रखेंगी।
निशा ने पहले आईएएनएस से कहा था, "मैं काम करना जारी रखूंगी। मैंने अभी तक फिल्म उद्योग छोड़ने के बारे में नहीं सोचा और इसके अलावा मैं जो कर रही हूं, करन को उससे गुरेज नहीं है।"
24 वर्षीया अभिनेत्री अपनी तेलुगू फिल्म 'डी के बॉस' के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हैं।