28 अगस्त 2013
मुंबई|
अपने अभिनेता पति अजय देवगन के निर्माण में बनी फिल्म से बड़े पर्दे पर लौट रहीं अभिनेत्री काजोल कहती हैं कि वह एक गृहिणी इसलिए बनीं चूंकि वह ऐसा करने में समर्थ हैं। काजोल आखिरी बार 'माई नेम इज खान' में दिखी थीं। 2010 में 'टूनपुर का सुपरहीरो' की और उसके बाद पिछले साल 'स्टूडेंट ऑफ द ईअर' में उनकी एक छोटी सी झलक दिखी।
इतना लंबा विराम लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके लिए बेटी न्यासा और बेटे युग को समय देना अधिक महत्वपूर्ण था।
मंगलवार को हैंडवॉशिंग के एक अभियान को लांच करने के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मेरे काम न करने के पीछे आर्थिक वजह थी। मुझे काम करने की जरूरत नहीं होती है और मैं घर में रहने और बच्चों की देखभाल करने में समर्थ हूं, इसीलिए मैं यह करती हूं।"
आगे उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से यह हर किसी का वैयक्तिक निर्णय होता है कि काम करें या न करें। आप बच्चों संग कितना समय बिताते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।"
अजय संग कार्ययोजना के बारे में पूछने पर काजोल ने कहा, "हमने कहानी तय कर ली है। मुझे विचार और अवधारणा पसंद आई है, लेकिन अभी कुछ अंतिम नहीं है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।"