26 फरवरी 2013
मुम्बई। अभिनेत्री कंगना रनाउत का कहना है कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के बाद से फिल्म निर्माता उन पर एक अभिनेत्री के तौर पर अधिक विश्वास करने लगे हैं। वह जल्द ही अभिनेता सन्नी देओल के साथ फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' में नजर आएंगी। 25 वर्षीय कंगना ने फिल्म की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा, " 'तनु वेड्स मनु' के बाद से लोग मुझे लेकर अधिक विश्वस्त रहते हैं और जिस वक्त उन्होंने मुझे इस किरदार की पेशकश की थी, तो मैं बहुत उत्साहित थी। यह मैंने जो पहले किया था, उससे बिल्कुल विपरीत है।"
उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी लड़की है, जो बहुत चालाक नहीं है। यह पहले वाले किरदार से बिल्कुल उल्टा है। यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।'
वर्ष 2011 में प्रदर्शित 'तनु वेड्स मनु' एक रोमांटिक हास्य फिल्म थी, जिसमें कंगना अभिनेता आर. माधवन के साथ नजर आईं थी।
जब उनसे एक्शन अभिनेता सन्नी देओल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कलाकार दर्शकों की तरह नहीं सोचते। इसलिए आप लोग जो हमारे बारे में सोचते हैं, उसकी तुलना में हमारी सोच दूसरे कलाकारों को लेकर बिल्कुल अलग है।'
उन्होंने कहा, 'जब मैं सन्नी जी के बारे में सोचती हूं, तो एक अभिनेता की तरह सोचती हूं। मेरे लिए वह एक अभिनेता हैं और आप लोगों को उनके दो अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं, जब वह एक्शन और रोमांटिक किरदार निभाते हैं।'
राधिका रॉव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी 'आई लव न्यू ईयर' 26 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।