19 फरवरी 2013
मुम्बई। फिल्म निर्माता करन जौहर ने हाल ही में तीन और निर्देशकों के साथ मिलकर 20 मिनट की एक फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' की शूटिंग शुरू की है। वह कहते हैं कि भारतीय सिनेमा में जुनून की वजह से उन्होंने यह फिल्म बनाई। फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' के रूप में भारतीय सिनेमा की सौंवी वर्षगांठ के अवसर पर तीन मई को फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' प्रदर्शित होगी।
करन ने आईएएनएस को बताया, "यह भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न है। चार निर्देशकों- जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी- के साथ मिलकर मैं यह फिल्म बना रहा हूं।"
रोमांटिक और पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर 40 वर्षीय करन जौहर कहते हैं कि वह मार धाड़ वाली फिल्मों का निर्देशन नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, "धर्मा प्रोडक्शन हर तरह की फिल्में बनाता है। लेकिन एक निर्देशक होने के नाते मुझे नहीं लगता कि मैं मार धाड़ वाली फिल्म बना सकता हूं या ऐसी कोई भी फिल्म जिसमें हिंसा हो।"