6 सितम्बर 2013
मुंबई|
फिल्मकार रामगोपाल वर्मा और करन जौहर ने एक बार फिर एक सोशल नेटवर्किं ग मंच पर एक-दूसरे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की हैं। गुरुवार को शिक्षक दिवस पर रामगोपाल वर्मा ने करन जौहर द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' पर निशाना साधते हुए ट्विटर बहस छेड़ दी।
वर्मा ने लिखा, "अगर कोई करन जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लेता है और 'टीचर ऑफ द ईयर' बनाता है, तो यह 'डिजास्टर ऑफ द ईयर' हो जाएगी।"
इस पर करन ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "रामू(आरजीवी), 'डिजास्टर ऑफ द ईयर' आपका क्षेत्र है..कोई भी कभी भी आपके द्वारा स्वयं के लिए वहां बनाई गई आरामदायक जगह नहीं ले सकता है।"
बाद में वर्मा ने स्वयं का मतलब समझाने की कोशिश की।
वर्मा ने लिखा, "अरे करन, मैंने ट्वीट टीचर्स डे की श्रृंखला में रखा था और इस ट्वीट से किसी को तारीफ लेनी चाहिए थी।"
इन फिल्म निर्माताओं के बीच जुबानी जंग का यह कोई पहला उदाहरण नहीं था। इन दोनों के बीच वर्ष 2010 में भी करन जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' को लेकर भी ट्विटर पर एक चर्चित लड़ाई हुई थी।