Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

100 करोड़ रुपये की सीमा फिल्मों के विकास में बाधा : करन

karan-on-100-crore-films-0219201300001111
18 फरवरी 2013

मुंबई। फिल्म निर्माता तथा फिक्की फ्रेम्स 2013 के सह-अध्यक्ष करन जौहर ने कहा कि 100 करोड़ रुपये की सीमा ने बालीवुड फिल्मों के विकास को बाधित किया है तथा उनकी विषयवस्तु के विकास को सीमित कर दिया है। करन जौहर ने कहा, "100 करोड़ रुपये की सीमा ने हमारी क्षमताओं को सीमित कर दिया है। हम 100 करोड़ रुपये की फिल्मों में एक शून्य और जोड़कर उसे एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं। संभावनाओं की कोई सीमा नहीं है और हमें अब 1000 करोड़ रुपये की फिल्मों के बारे में सोचना चाहिए।"

करन आगे कहते हैं, "अगले पांच वर्षो में हम इस स्थिति में होंगे.. सुनने में यह बहुत महत्वाकांक्षी लगता है लेकिन इसे हासिल करने की पूरी संभावनाएं हैं।"

बुधवार से शुरू फिक्की के मनोरंजन एवं व्यापार शीर्ष सम्मेलन 'फिक्की फ्रेम्स 2013' के तहत करन सोमवार को मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

इस वर्ष के सम्मेलन का थीम 'अ ट्रिस्ट डेस्टिनी : एंगेजिंग अ बिलियन कंज्यूमर्स' है।
More from: samanya
34571

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020