Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'दिल से दी दुआ..' की वापसी संभव : करनवीर

karan veer bohara says about dil se dua

 
 19 जनवरी  2013

मुम्बई।  लाइफ ओके टीवी पर भले ही लोकप्रिय धारावाहिक 'दिल से दी दुआ..सौभाग्यवती भव:' समाप्त हो गया हो लेकिन इसके प्रमुख कलाकार करनवीर बोहरा का कहना है कि यह मात्र एक विराम है और टीम वापसी की तैयारी कर रही है। करनवीर ने कहा 'पूरे शो में विराज के लिए जह्नवी मेरी जान थी.। अब जबकि जह्नवी नहीं है, धारावाहिक को और कितना खींचा जा सकता है। इसे ब्रेक देकर कुछ नयेपन के साथ आना अच्छा है।'


दूसरे सीजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा 'हमने भी ये अफवाह सुनी है, कितनी सच कितनी झूठ है ये तो व़क्त ही बताएगा।'


करनवीर और धारावाहिक की टीम ने शूट के आखिरी दिन केक काटा। करनवीर ने कहा कि शो के पहले हफ्ते में भी हमने केक काटा था क्योंकि टीआरपी 1.8 पहुंच गई थी जो एक नये चैनल के लिए बड़ी बात थी। उन्होंने कहा कि वह एक ऐतिहासिक क्षण था।


शो का प्रीमीयर 18 दिसंबर 2011 को हुआ था और उसी दिन लाइफ ओके चैनल लांच हुआ था।

 

More from: Entertainment
34392

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020