Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

न गिफ्ट न रिटर्न गिफ्ट, करीना का बर्थडे पार्टी कैंसल

kareena kapoor turns 31,cancelled her birthday party

21 सितंबर 2011

मुंबई। बॉलीवुड की बेबो और शाहरुख की छम्मक छल्लो करीना कपूर आज 31 साल की हो गई हैं। करीना को अपने बर्थडे पर बधाइयां तो मिल रही है लेकिन उन्होंने गिफ्ट लेने और रिटर्न गिफ्ट देने के लिए कोई इंतेज़ाम नहीं किया है। कहने का मतलब है कि करीना अपना जन्मदिन सेलीब्रेट ही नहीं कर रही हैं। इसकी वजह है सैफ के पिता नबाव अली पटौदी की खराब सेहत।
 
 
माना जा रहा है कि बेबो के होने वाले शौहर सैफ अली खान ने ही करीना को अपना जन्मदिन सादे ढंग से मनाने के लिए तैयार किया है। सैफ के पिता नवाब अली पटौदी दिल्ली के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती हैं। उनकी नाजुक सेहत को देखते हुए छोटे नवाब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बर्थ डे पार्टी ही कैंसिल करने को कह दिया। 
 
फिलहाल उनके इस जश्न की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। सभी को इंतजार है कि नवाब साहब जल्दी से ठीक हो जाएं। एक पत्रिका को दिये अपने इंटव्यू में करीना ने इकरार किया ‘किसी भी दिन या मौके को स्पेशल आपके अपने लोग ही बनाते हैं। भले ही वो एक ग्रैंड पार्टी हो या फिर सादगी से मनाया जाना वाला ओकेजन।’ करीना से जब पूछा गया कि वे अपने जन्म दिन पर क्या विश मांगने वाली हैं तो उन्होंने कहा ‘मैं तो बस नवाब साहब के अच्छे होने की प्रार्थना कर रही हूं।’
 
करीना आज भी शूटिंग में व्यस्त रहने वाली हैं। सूत्रों का कहना है कि करीना आधे दिन तक कमर्शियल की शूटिंग करेंगी और शाम को अपने परिवार से साथ समय बितायेंगी।
करीना इस समय बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग हिरोइन है। इसलिए हर किसी को उम्मीद थी कि करीना अपना बर्थ डे भी खूब धूमधाम से मनायेंगी। उसपर से उनकी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म 'बॉडीगार्ड' ने रिकॉर्ड तोड़ कमायी की है। जाहिर है करीना के दोस्त एक ग्रैंड पार्टी की आस लगाये बैठे थे। वैसे भी 'बॉडीगार्ड' के रिलीज़ के बाद करीना शाहरुख के 'रा-वन' के प्रोमोशन में व्यस्त हो गई हैं। करीना के पास अपनी सफलता सेलिब्रेट करने का टाइम ही नहीं मिला।

बर्थ डे के बहाने एक मौका था जिसमें वे अपनी खुशियों को दोस्तों के साथ बांटती। लेकिन करीना में एक समझदार बहु बनने की खूबी है। तभी तो उन्होंने बर्थ डे को कैंसिल करके जता दिया कि वो सिर्फ अपना नहीं, सैफ के परिवार के बारे में भी सोचती हैं।

इससे पहले करीना अपने व्यस्त शिड्यूल में समय निकाल कर सैफ के पिता नवाब पटौदी से मिलने दिल्ली भी आई थी। लगता है ससुर की सेवा में बहु रानी अभी से जुट गई हैं।  

 

More from: samanya
25232

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020