12 अप्रैल 2014
न्यूयॉर्क|
अभिनेत्री कैथरीन हीगल ने न्यूयॉर्क की डुआने रीड फार्मेसी से 60 लाख डॉलर मुआवजे की मांग की है। कंपनी ने कथित तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीर साझा की थी। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, कैथरीन साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क की इस फार्मेसी में कुछ चीजें खरीदने गई थीं। वहां से निकलते समय उनकी तस्वीर खीची गई थी, जो कि 18 मार्च को कंपनी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट की गई थी।
कैथरीन ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए कंपनी पर मुकदमा करके मुआवजे की मांग की है। उन्होंने यह मुआवजा अपनी पशु कल्याण की संस्था 'जेसन डेबस हीगल फाउंडेशन' को देने की योजना बनाई है।