26 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
गायिका कैथरीन जेनकिंस का कहना है कि जब से उनके प्रेमी निर्देशक एंड्रियू लेवितास ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा है, तब से उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, एंड्रियू ने हैम्टन्स, न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान 15 अप्रैल को कैथरीन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था।
एक सूत्र के मुताबिक, 'कैथरीन सातवें आसमान पर हैं।'
कैथरीन और एंड्रियू की सगाई की खबर पिछले हफ्ते आई थी। 33 वर्षीया कैथरीन ने शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "बधाइयां देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मेरे लिए ये बहुत मायने रखती हैं।"
सूत्र ने बताया, "कैथरीन को लगता है कि एंड्रियू प्यारे हैं। वे दोनों अपना सारा वक्त साथ गुजारते हैं।"