6 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
पॉपस्टार केटी पेरी ने एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी शो में हिस्सा लेने के दौरान लोगों का जम कर मनोरंजन किया। शो में मौसम का पूर्वानुमान पढ़ते हुए उन्होंने कुछ मशहूर शहरों के नाम का गलत उच्चारण किया, जिस पर दर्शक खूब हंसे।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 29 वर्षीया केटी को चैनल 7 के शो 'सनराइज' में हिस्सा लेने के दौरान मौसम का पूर्वानुमान पढ़ने को दिया गया, जहां उन्होंने कुछ जानेमाने ऑस्ट्रेलियाई स्थानों और शहरों के नाम का उच्चारण गलत तरीके से किया।
दर्शकों के साथ 'सनराइज' की टीम के लोग भी खूब हंसे, जब केटी ने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी 'कैनबरा' को 'कार्नेबेरा' कहा।
इससे पहले की केटी 'हॉबर्ट' को हैरी पॉटर श्रंखला का काल्पनिक स्कूल 'हॉगवार्ट्ज' समझकर अगली घोषणा करतीं, प्रोडक्शन की टीम ने मंच पर आकर उन्हें सही उच्चारण बताया।
उद्घोषणा के अंत में केटी ने दर्शकों से कहा, "अगर आप यह सब नहीं समझे, तो मौसम का हाल जानने के लिए आपके मोबाईल फोन में एप्प मौजूद है।"