22 जनवरी 2014
लंदन|
अभिनेत्री कीरा नाइटली ने कहा है कि वह अपनी पिछली फिल्मों में अपने किरदारों से इतनी थक चुकी हैं कि उन्होंने 'जैक रयान : शैडो रिक्रूट' में मजेदार किरदार निभाने का फैसला किया है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 28 वर्षीया नाइटली ने एक्शन फिल्म में किरदार करना इसलिए चुना क्योंकि यह उनके हाल के किरदारों से अलग था।
'जैक रयान..' के यूरोपीय प्रीमियर पर नाइटली ने बैंग शोबिज को बताया, "मुझे एहसास हुआ कि या तो हर फिल्म में मर गई या मेरे साथ कुछ भयानक होता था और मैं ऐसी भूमिका चाहती थी, जिसमें यह सब नहीं हो।"
उन्होंने कहा, "मैं बेहतर व्यक्ति और खलनायक की भूमिका चाहती थी.. यह पूरी तरह से एक हॉलीवुड मनोरंजन है। उसके बाद मैंने दो और फिल्में - 'कैन अ सांग सेव योर लाइफ' और 'लैगीज' की। ये फिल्में सकारात्मक और मजेदार हैं।"