7 दिसम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
गायिका केली क्लार्कसन मां बनने की खबर से खुश हैं, लेकिन उनकी गर्भावस्था सहज नहीं है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, 31 वर्षीय केली ने 'द एलेन डीजेनरस शो' में बताया कि वह सुबह के समय बीमार हो जाती हैं।
केली ने बताया, "मैं एक दिन में 12 बार उल्टी करती हूं। यह खराब लगता है। यहां आने से पहले भी मुझे उल्टी हुई और मुझे पुदीना लेना पड़ा।"
उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि मैं मजाक भी नहीं करती, यह बहुत बुरा है। आप जब गर्भवती होती हैं तो उतनी आकर्षक नहीं होतीं। हर कोई आपसे कहता है कि आपका चेहरा दमकता है और आपके बाल और नाखून अच्छे लगते हैं। यह सब पूरी तरह बकवास है।"