8 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
रिएलिटी टीवी कलाकार केली ऑस्बॉर्न लेजर उपचार के माध्यम से अपने टैटू हटवा रही हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार 29 वर्षीया ऑस्बॉर्न ने ट्विटर पर एक वीडियो फिल्म साझा की, जिसमें उनको लेजर उपचार के माध्यम से टैटू हटवाते दिखाया गया है।
ऑस्बॉर्न के पूरे शरीर में 15 टैटू हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं अपना पहला टैटू हटवा रही हूं। यह 1,000 रबर बैंड की तस्वीर जैसा दिखने लगेगा। मैंने तो गुनाह कर दिया अब भुगत रही हूं। बिना दर्द के कुछ हासिल नहीं होता।"
ऑस्बॉर्न के प्रशंसकों ने उनके इस फैसले का समर्थन किया और ट्विटर पर टिप्पणियां दर्ज कीं।
साल 2010 में ऑस्बॉर्न ने खुलासा किया था कि जब भी उन्हें समय मिलेगा वह सबसे पहले अपने शरीर से टैटू हटवाने का काम करेंगी। क्योंकि अब उन्हें लगता है कि इतने सारे टैटू बनवाकर उन्होंने गलती कर दी।