20 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री केली ऑस्बॉर्न सुरक्षा रााशि वापस न करने के कारण अपने पूर्व मकान मालिक पर मुकदमा करने की योजना बना रही हैं। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, मकान मालिक ने 18,700 डॉलर वापस करने से मना कर दिया है। उन्होंने केली को ईमेल कर इस एकमुश्त राशि में सफाई खर्च और नुकसान की भरपाई के पूरे खर्चे का दावा किया है।
केली का कहना है कि जब उन्होंने घर बदला तो मकान मालिक ने कभी जगह की जांच नहीं की।
कैलिफोर्निया कानून के तहत अपनी राशि वापिस लेने के लिए वह मुकदमा कर रही हैं। गलत तरीके से जमा राशि अपने पास रखने का दोषी पाए जाने पर मकान मालिक को लगभग दुगुनी राशि चुकानी पड़ सकती है।