24 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री व गायिका केली ऑस्बॉर्न ने कहा है कि वह अकेली हैं और इसके साथ ही जीवन का आनंद उठा रही हैं। साथ ही वह लंबे समय तक अकेली रहना चाहती हैं। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 29 वर्षीया केली ने इसी साल की शुरुअत में मैथ्यू मोशार्ट से अपनी सगाई तोड़ी है।
केली ने कहा, "मैं बहुत लंबे समय से अकेले रहना चाहती थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं सच में अपनी जिंदगी के मजा ले रही हूं। मुझे नहीं पता कि मैं कभी शादी करूंगी या नहीं। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, शादी के लिए मेरे विचार बदल रहे हैं। ऐसा दिल टूटने के कारण नहीं हैं, बल्कि इसलिए है क्योंकि दुनिया बदल रही है।"
उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैं कभी शादी करूंगी तो अपना उपनाम नहीं बदलूंगी।"