24 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका केटी पेरी ने गायक ब्रूनो मार्स के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' ने पेरी के हवाले से कहा, "मैं हमेशा कहती थी कि मैं रिहाना के साथ काम करना चाहती हूं लेकिन मैं ब्रूनो मार्स के साथ काम करना पसंद करूंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा कहती हूं, मैं बड़ी होकर ब्रूनो मार्स का महिला संस्करण बनना चाहूंगी, क्योंकि वह बहुत प्रतिभावान हैं। उनके अंदर बहुत विविधता है।"
28 वर्षीया केटी अपने तीसरे अलबम 'प्रिज्म' के रिलीज की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके आकर्षक पॉप गाने प्रशंसकों को पसंद आएंगे।
केटी ने कहा, "मुझे इस अलबम पर गर्व है। यह बहुत उत्साहवर्धी है। पिछले अलबम की तरह यह आपको नचाएगा लेकिन यह काफी हद तक आत्मचिंतन वाला है।"