19 दिसम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
मशहूर सामाजिक हस्ती कोल कार्डेशियन का मानना है कि उनकी मां क्रिस जेनर, उनकी जान-पहचान की सबसे स्टाइलिश महिलाओं में से एक हैं। वेबसाइट 'कॉन्टेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, कोल ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें शुरुआत से ही फैशन को गंभीरता से लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।
'बैंग शोबिज' ने कोल के हवाले से कहा, 'फैशन के प्रति हमारे प्यार के मामले में हमारी मां ने निश्चित रूप से शुरुआत से ही बड़ी भूमिका निभाई है। मेरे मन में हमेशा यह खयाल रहा है कि वह मेरी जान-पहचान की सबसे स्टाइलिश महिलाओं में से एक हैं।"
हाल ही में कोल, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लामार ओडम से अलग होने के लिए तलाक के कागजात दाखिल करने की खबरों को लेकर चर्चा में आईं थीं।