20 मार्च 2014
लास एंजेलिस|
रियल्टी टीवी स्टार कोल कर्दाशियां ने अपनी सौतेली बहन केंडल जेनर की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा से जानती थीं कि केंडल को मॉडलिंग पसंद है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इसमें इतना अच्छा करेगी। कांटैक्टम्यूजिक डॉट कॉम के अनुसार, कोल ने बैंग शोबिज में कहा, "मैं हमेशा से जानती थी कि केंडल मॉडल बनेगी। मैं समझती हूं कि वह खूबसूरत है और जो करना चाहती थी, कर रही है। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत भी की है। आज वह अपने सपने को जी रही है।"
कोल और उनकी बहनें किम (33) तथा कर्टनी (34) गर्मियों के लिए कपड़ों की एक विशेष श्रृंखला मई में खोलने की तैयारी में हैं। इस बारे में कोल ने कहा कि यदि 18 वर्षीया केंडल उनके परिधानों के लिए मॉडलिंग करेगी, तो उन्हें खुशी होगी।