29 नवंबर 2013
लॉस एंजेलिस|
सामाजिक हस्ती किम कार्दशियां ने अपने प्रशंसकों को सुझाव दिया है कि अपनी सर्वश्रेष्ठ तस्वीर किस तरह ली जाए। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, एक वीडियो में 32 वर्षीया किम एक नाखून पार्लर में अपनी सबसे करीबी दोस्त ब्रिटनी के साथ बातचीत करती दिख रही हैं। इस दौरान वह अपनी तस्वीर खींचने के विषय पर अपनी जानकारी देती भी दिख रही हैं।
किम ने कहा, "कायदा नंबर एक आपको हमेशा एक छोटे फोन की बजाय थोड़े बड़े फोन की जरूरत पड़ेगी, जिससे कि आप हमेशा ऊपर से नीचे की ओर तस्वीर लें। फोटो लेते समय अपना एंगल जानें।"
उन्होंने कहा, "मुंह बत्तख की तरह न पिचकाएं। मुझे ऐसा करना पसंद है क्योंकि यह आपके गालों को उभारता है। लेकिन सभी ऐसा करने लगते हैं।"
रैपर कान्ये वेस्ट की मंगेतर किम ने इस दौरान कैमरे में स्वयं का आकलन करने के लिए भी एक मिनट लिया।
उन्होंने कहा, "बिना मेकअप मैं खराब दिखती हूं।"