22 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री किर्स्टन डंस्ट ने कहा है कि वह पैसे की परवाह नहीं करती। पैसे की अपेक्षा किर्स्टन ऐसे किरदार करना पसंद करती हैं जिनमें वह आनंद उठा सकें।
'मिलेनचोलिया' अभिनेत्री किर्स्टन ने अपने करियर में काफी अच्छी भूमिकाएं निभाई हैं। वह कहती हैं कि उनकी मां अधिकतर उनके फैसलों में मदद करती हैं कि उनके लिए क्या बेहतर होगा, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपनी मां की सलाह की जरूरत है।
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, किर्स्टन ने कहा, "मैं भी अब बड़ी हो गई हूं।"
उन्होंने कहा, "वह देखती हैं कि मैं ये फिल्में कर रही हूं और उन्हें लगता है कि मैं यह नहीं समझती हूं कि ये लोग (रियलिटी टीवी हस्तियां) किस तरह इतना पैसा कमा लेते हैं और मैं नहीं कमा पाती। और मैं कहती हूं 'मां, मैं एक कलाकार हूं, मैं एक ऐसा करियर चाहती हूं जो कायम रहे। आराम से रहिए। हम ठीक हैं।""