13 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री कोल मॉरेट्ज कहती हैं कि एक फिल्म स्टार होने के बावजूद उन्होंने अपना बचपन नहीं खोया है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि स्कूल के समाराहों में शामिल होने के बजाए वह हॉलीवुड के फिल्म समारोहों में जाना पसंद करती हैं। मॉरेट्ज ने कहा कि वह लोगों के बीच मशहूर हैं और अपने जीवन का भरपूर मजा ले रही हैं। पेशे की वजह से उन्हें मौज-मस्ती और इच्छाओं का बलिदान नहीं करना पड़ता है।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार मॉरेट्ज (16 वर्ष) ने कहा, "मुझे लगता है कि हॉलीवुड में बड़ा होना कमाल की बात है। मुझे वह सबकुछ देखने को मिला जो मेरी इतिहास की किताबों में लिखा होता है। मुझे घूमने और दुनिया देखने का मौका मिला है।"
उन्होंने कहा कि किसी को भी इतनी कम उम्र में इतने सारे मौके और सुविधाएं नहीं मिलतीं।