5 मार्च 2013
मुम्बई। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि वह भूत-प्रेत पर विश्वास करती हैं और उनका यह भी मानना है कि ये वास्तव में होते हैं। कोंकणा जल्द ही एक डरावनी फिल्म 'एक थी डायन' में नजर आएंगी। कोंकणा सोमवार को फिल्म के प्रचार के लिए टीवी धारावाहिक एक थी नायिका के लांच के मौके पर विचार प्रकट कर रही थीं। उन्होंने कहा, "मुझे डरावनी फिल्में पसंद हैं। इसलिए कि मैं इसमें विश्वास करती हूं।"
फिल्म के प्रचार के लिए आठ एपिसोड का टीवी शो 'एक थी नायिका' बनाया गया है जो लाइफ ओके पर 9 मार्च से प्रसारित होगा।
कोंकणा ने कहा कि टीवी और फिल्म दोनों अलग माध्यम हैं लेकिन दोनों ही शक्तिशाली हैं, इसलिए इनकी तुलना नहीं की जा सकती।
कानन अय्यर निर्देशित 'एक थी डायन' में इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और काल्की कोचलिन हैं और ये 18 अप्रैल को रिलीज होगी।