8 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
मशहूर सामाजिक एवं टीवी हस्ती और दो बच्चों की मां कर्टनी कार्डेशिन को बच्चों की देखभाल के चलते खुद सजने संवरने के लिए मुश्किल से समय मिल पाता है। इसलिए उन्होंने खास तौर से पांच मिनट में पूरा होने वाले मेकअप का तरीका अपनाया है, जो कई बार उनके समय सारणी के हिसाब से बिल्कुल कारगर सिद्ध होता है।
इऑनलाईन के अनुसार कर्टनी ने कहा, "जब मैं अपने बच्चों के साथ होती हूं और उनकी देखभाल के सिवा मुझे कोई और काम नहीं होता। मेरे पास पांच मिनट में मेकअप का नुस्खा होता है।"
अपने नुस्खे के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, "इस पांच मिनट के मेकअप में मॉश्चराइजर, ब्रांजर और मसकारा होता है।"
कर्टनी और उनके साथी स्कॉट डिसिक साढ़े तीन साल के बेटे मैसन एवं एक साल की बेटी पेनेलोप के माता-पिता हैं।