Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

शोहरत की कीमत चुकानी पड़ती है : क्रिस्टन स्टीवर्ट

kristen says about twlight saga breaking down

8 नवंबर 2012

नई दिल्ली।  वर्ष 2008 में 'ट्वाइलाइट' फिल्म श्रृंखला से विशेष पहचान बनाने वाली अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट का कहना है कि शोहरत की कीमत चुकानी पड़ती है। हॉलीवुड अभिनेत्री का कहना है कि शोहरत ने उनके निजी जीवन में अतिक्रमण कर दिया है, जिसके चलते उनसे जुड़ी हर जानकारी गूगल पर रहती हैं।


स्टीवर्ट ने बताया, "एक स्टार बनने के लिए आपको अपनी आजादी के रूप में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। मुझे अपना निजी जीवन साझा करना बिल्कुल पसंद नहीं है। अब मैं एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हूं, इसलिए मेरा काफी जीवन गूगल पर आ चुका है।"


लेकिन 22 वर्षीय अभिनेत्री को शोहरत हासिल करने का काफी फायदा भी हुआ है, क्योंकि स्टार बनने के बाद उनकी फैशन के प्रति समझ में सुधार आया है।


'ट्वाइलाइट' फिल्म श्रृंखला स्टेफिनी मेयेर की चार किताबों पर आधारित है। इस श्रृंखला की आखिरी फिल्म 'ट्वाइलाइट सागा : ब्रेकिंग डॉन 2' इसी महीने की 23 तारीख को प्रदर्शित होगी। वैस स्टीवर्ट अपने लिए आराम करने के समय का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।


उन्होंने कहा, "मेरे पास आराम करने के लिए समय नहीं है। मैं लम्बे समय बाद खुश हूं। मुझे आराम का समय मिलने वाला है। मैं खुश हूं कि आखिरकार फिल्म का काम पूरा हो गया।" उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं।


बेला के रूप में प्रसिद्धी हासिल करने से पहले वह 'द फ्लिंटस्टोंस इन विवा रॉक वेगास', 'पैनिक रूम', 'अंडरटो' और 'इंटू द वाइल्ड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थी।
 

स्टीवर्ट अपने पुरुष मित्र रॉबर्ट पेटिंसन से भी 'ट्वाइलाइट' के सेट पर मिली थी। फिल्म में पेटिंसन उनके सह-अभिनेता हैं।

 

More from: Entertainment
33700

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020