6 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अपने बाल छोटे करवाने वालीं मॉडल काइली जेनेर का कहना है कि उन्होंने ऐसा तनाव से छुटकारा पाने के लिए किया। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 16 वर्षीया काइली वर्ष 2013 में शुरू से अंत तक तनाव से गुजरीं। उनकी मां क्रिस और पिता ब्रुस 22 वर्षो के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो गए। यही नहीं उनकी सौतेली बहन कोल कर्दशियां अपने जीवनसाथी लैमर ओडोम से अलग हो गईं।
वेबसाइट 'कीक डॉट कॉम' पर पोस्ट की गई एक वीडियो में जेनेर ने कहा, "मैं महसूस करती हूं कि बहुत तनाव था, जिसे मुझे दूर करने की जरूरत थी। इसलिए मैंने बाल कटवा दिए। मैं वास्तव में अपने बालों से प्यार करती हूं। मैं कल और बाल कटा रही हूं। मैं और तनावमुक्त होना चाहती हूं। लेकिन मुझे अपने इस तरह छोटे बाल पसंद हैं।"