4 अक्टूबर 2013
लंदन|
बॉलीवुड गायिका लेडी गागा ने रिएलिटी शो 'द एक्स फैक्टर' में अपनी विशेष प्रस्तुति न देने की धमकी दी है। उन्होंने यह कदम शो की निर्णायक शैरोन ऑसबॉर्न द्वारा उन पर अशिष्ट टिप्पणी किए जाने के बाद उठाया है। ऑसबॉर्न ने गागा को उनकी नई आत्मकथा में एक अधम और पाखंडी महिला कहा था।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रपट के मुताबिक, ऑसबॉर्न ने दावा किया है कि गागा ने अपने प्रशसंकों से उनकी 28 वर्षीया बैटी कैली को ऑनलाइन गालियां देकर सताने के लिए कहा था।
कहा गया कि 27 वर्षीया गागा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि जिस छत के नीचे ऑसबॉर्न हैं, वहां प्रस्तुति देने का 'मन नहीं है।'
एक सूत्र ने कहा, "गागा की टिप्पणी का ऑसबॉर्न ने कोई जवाब नहीं दिया है और अब गागा के प्रस्तुति न देने का फैसला एक गंभीर मुद्दा बन गया है।"
वैसे शो के निर्माता, गागा को प्रस्तुति देने के लिए राजी करने के लिए हर तरीका अपनाने को तैयार हैं।
इस शो के मालिक के एक करीबी सूत्र ने कहा, "मुझे यकीन है कि गागा को मनाने के लिए हमसे जो बन पड़ेगा, हम करेंगे।"