14 फरवरी 2013
मुम्बई। संगीत निर्देशक ललित का कहना है कि फिल्म 'जो जीता वो ही सिकंदर' का गाना 'पहला नशा' उन्होंने अपनी पत्नी के लिए बनाया था। ललित ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "'पहला नशा' मैंने मेरी पत्नी और मेरे पहले मुलाकात को ध्यान में रख कर ही बनाया था। यह वो गाना है जो हर साल हजारों लोग अपनी महिला मित्र के लिए गाते हैं और वेलेंटाइन डे पर यह मेरा योगदान रहा है।"
संगीतकार जतिन-ललित की जोड़ी ने 'खामोशी: दि म्यूजि़कल', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'मुहब्बतें' और 'फना' जैसी फिल्मों के लिए कई रुमानी गानें की धुनें बनाई हैं। इस जोड़ी ने 16 साल तक मिलकर काम किया लेकिन 2006 में निजी मतभेद की वजह से दोनों अलग हो गए।