27 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
बास्केटबॉल खिलाड़ी लैमर ओडम ने ट्विटर पर अपने पिता जो के बारे में कोई अप्रिय बात नहीं लिखी है। गौरतलब है कि जो ने अपने बेटे की पत्नी कोल कार्डेशियन को उनके करियर के बुरे दौरा का जिम्मेदार माना है और उनका कहना है कि कोल और लैमर को अलग रहना चाहिए।
इधर, लैमर के ट्विटर की देखरेख करने वाले शख्स ने अगले दिन जो पर नाराजगी जताते हुए उनके अकाउंट पर लिखा कि बेटे के करियर के बुरे दौर के लिए कोल नहीं बल्कि जो खुद जिम्मेदार हैं।
वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, हालांकि उनके दोस्तों का कहना है कि यह पोस्ट लैमर ने नहीं किया है क्योंकि उनके निवास स्थान में इंटरनेट की सुविधा नहीं है।