Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

स्वर कोकिला के जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों ने चुने पसंदीदा गीत

lata-mangeshwer-singer-28092013
28 सितम्बर 2013
मुंबई|
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने शनिवार को अपना 84वां जन्मदिन मनाया। सात दशकों तक अपनी मखमली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस स्वर कोकिला के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने उनके गाए गीतों में से अपने पसंदीदा गीत चुने।

यहां उन्हीं गीतों की सूची पेश है:

कविता कृष्णमूर्ति : 'मनमोहन बड़े झूठे' ('सीमा'), 'रहें ना रहें हम' ('ममता'), 'ऐ दिल-ए-नादान' ('रजिया सुल्तान')।

जया बच्चन : 'रैना बीती जाए' ('अमर प्रेम'), 'चांद फिर निकला' ('पेइंग गेस्ट'), 'यशोमति मैया से बोले'('सत्यम शिवम सुंदरम'), 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा' ('आंधी')।

संजयलीला भंसाली : 'ए दिलरुबा' ('रुस्तम सोहराब'), 'ओ बसंती पवन पागल' ('जिस देश में गंगा बहती है'), 'बाहों में चले आओ' ('अनामिका')।

शर्मिला टैगोर : 'आएगा आने वाला' ('महल'), 'कुछ दिल ने कहा' ('अनुपमा'), 'हमने देखी है उन आंखों की' ('खामोशी')।

मोहित चौहान : 'अपने प्यार के सपने सच हुए' ('बरसात की एक रात'), 'मेरा साया साथ होगा' ('मेरा साया'), 'रुलाके गया सपना मेरा' ('ज्वेल थीफ')।

जावेद अख्तर : 'आएगा आने वाला' ('महल'), 'ओ सजना बरखा बहार आई' ('परख'), 'अल्लाह तेरो नाम' ('हम दोनों')।

अलका याग्निक : 'जरा सी आहट होती है' ('हकीकत'), 'जाना था हमसे दूर' ('अदालत')।

राखी गुलजार : 'आजा रे अब मेरा दिल पुकारा' ('आह'), 'ओ बसंती पवन पागल' ('जिस देश में गंगा बहती है'), 'नैना बरसे' ('वो कौन थी')।

उर्मिला मतोंडकर : 'लग जा गले' ('वो कौन थी'), 'आपकी नजरों ने समझा' ('अनपढ़')।

रेखा भारद्वाज : 'माई री मैं कासे कहूं' ('दस्तक'), 'तेरे बिना जिया जाए ना' ('घर')।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा : 'मोरा गोरा अंग लई ले' ('बंदिनी'), 'केसरिया बालम' ('लेकिन')।

शबाना आजमी : 'सीली हवा छू गई' ('लिबास'), 'रसिक बलमा'('चोरी चोरी')।

आदेश श्रीवास्तव : 'दीये जलाओ प्यार के' ('धरती कहे पुकार के'), 'सोलह बरस की बाली उमर को सलाम' ('एक दूजे के लिए')।

प्रसून जोशी : 'ज्योति कलश छलके' ('भाभी की चूडियां'), 'लुक्का छुप्पी' ('रंग दे बसंती')।

ललित पंडित : 'क्या जानूं सजन' ('बहारों के सपने'), 'सइयां बेईमान' ('गाइड')।

उस्ताद अमजद अली खान: आप मुझसे पांच चुनने को कहते हैं? मुझे उनके कम से कम 50 गीत पसंद हैं।
More from: Khabar
35337

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020