23 सितम्बर 2013
लंदन|
सामाजिक हस्ती लॉरेन सिल्वरमैन को साइमन कॉवेल का उनकी पूर्व मंगेतर, मेकअप आर्टिस्ट मेजगन हुसैनी से मेलजोल जरा नहीं सुहाता है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रपट के मुताबिक, कॉवेल और हुसैनी 18 माह साथ रहने के बाद सितंबर 2011 को एक-दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बने रहे। कॉवेल से अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रहीं लॉरेन अब चीजों में बदलाव चाहती हैं।
'क्लोजर' पत्रिका ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "हुसैनी अभी भी कॉवेल की मेकअप आर्टिस्ट हैं, लेकिन वह जिस तरह से हमेशा उनके इर्द-गिर्द रहती हैं वह लॉरेन को रास नहीं आता है जबकि यह साफ हो चुका है कि अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।"
सूत्र ने कहा, "कॉवेल और हुसैनी कभी-कभी एक दिन में एक-दूसरे के साथ 10 घंटे तक बिताते हैं।"
लॉरेन के फरवरी में मां बनने की उम्मीद है।