5 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री ली मिचेल ने अभिनेता कोरी मॉनटिथ को श्रद्धांजलि दिए जा रहे टेलीविजन शो 'ग्ली' की एक कड़ी के लिए गाना गाया है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मिचेल का साथ गायक क्रिस कोल्फर ने दिया है। इस कड़ी का प्रसारण अमेरिका में अगले सप्ताह होगा।
फिल्म के निर्माताओं ने शो में मॉनटिथ के किरदार फिन हडसन को समाप्त करने का फैसला कर लिया है और इस कड़ी का प्रसारण अमेरिका में 10 अक्टूबर को होगा।
मॉनटिथ को वेंकुवर के एक होटल में 13 जुलाई को मृत पाया गया था। उनकी मौत शराब और मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन कर लेने की वजह से हो गई थी।