24 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका लीएन रीम्स ने अपने प्रशंसकों को यह कहकर हैरानी में डाल दिया कि उन्हें गर्भावस्था के दौरान पनपने वाली इच्छाएं महसूस हो रही हैं। उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रीम्स और उनके पति एडी सिब्रियन जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, 31 वर्षीया रीम्स ने ट्विटर पर सुशी खाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके लिए बहुत ज्यादा व्याकुल नहीं थीं।
रीम्स ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे पति मेरे लिए सुशी लेने गए। मैं सुशी खाने के लिए मरी जा रही थी क्योंकि दो सप्ताह में एक बार मुझे सुशी खाने का मौका मिलता है। ऐसा तो गर्भावस्था के दौरान होता है। मजाक कर रही हूं।"
रीम्स ने पूर्व में सिब्रियन के साथ परिवार बढ़ाने की इच्छा जाहिर थी और दोनों बच्चा गोद लेने के बारे में विचार कर रहे थे।