Entertainment RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

डिकेप्रियो ने की टेरांटिनो की मदद

leindardo helping the quentin

22 दिसम्बर 2012

लास एंजेलिस।  हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डिकेप्रियो ने निर्देशक क्वेंटिन टेरांटिनो को मस्तिष्क विज्ञान पर एक किताब भेंट की है। वह फिल्म 'डीजैंगो अनचेंड' की पटकथा लेखन में टेरांटिनो की मदद करना चाहते थे। मस्तिष्क विज्ञान पर लिखी गई किताब में एक व्यक्ति के चरित्र और उसके मस्तिष्क के बीच के रिश्ते के बारे में जानकारियां दी गई हैं।


वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, लियोनार्दो फिल्म में एक क्रूर मालिक केल्विन कैंडी का किरदार कर रहे हैं। वह चाहते थे कि उनके किरदार में आवश्क सुधार किए जाएं।


लियोनार्दो ने कहा कि कैंडी के रूप में एक क्रूर व्यक्ति की भूमिका के लिए वह घबराए हुए थे। उनका कहना था कि इस किरदार को थोड़ा उदार किया जाना चाहिए।


 

More from: Entertainment
34166

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020