13 फरवरी 2014
लंदन|
ब्रिटिश मॉडल और हॉलीवुड अभिनेत्री लिलि कोल ने लंदन में किताबों की एक दुकान खरीदी है, जो बंद होने वाली थी। लिलि नहीं चाहती थीं कि वह दुकान बंद हो जाए। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, लिलि फोटोग्राफी और फैशन विशेष की किताबों वाले 'क्लाएर डे रॉउन बुक्स' नाम की दुकान के संपर्क में तब आईं, जब दुकान के मालिक का निधन हो गया और दुकान खतरे में पड़ गई।
लिलि ने अपनी एक दोस्त लूसी मूर के साथ मिलकर यह दुकान खरीद ली और अब मूल सोहो इलाके में स्थित दुकान को चला रही हैं। लिलि को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने किताबों की इस दुकान को बंद होने से बचा लिया।
लिलि ने लंदन इवनिंग स्टैंडर्डन्यूज पेपर को बताया, "कुछ ऐसी परिस्थितियां अचानक से सामने आईं कि मैंने वह दुकान खरीद ली और यह मेरी जिंदगी के सबसे बढ़िया निवेशों में से एक है।"