27 सितम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री लिंडसे लोहान की सौतेली बहन एश्ले हॉर्न ने उनके जैसा दिखने के लिए कथित रूप से कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, जिस पर उन्होंने 25,000 डॉलर खर्च किए हैं। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 18 वर्षीय एश्ले सही रूप पाने के लिए पांच अलग-अलग प्रक्रियाओं से गुजरी हैं।
'इन टच' पत्रिका ने एश्ले के हवाले से बताया, "मैंने नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराई है। थोड़ी सी सर्जरी गालों के नीचे और जबड़े के नीचे कराई है। मेरी ठोढ़ी और मेरे गाल के ऊपरी हिस्से पर थोड़ा सा मांस भरा गया है।"
एश्ले ने सर्जन फै्रंकलिन रोज से यह सर्जरी कराई है।
एश्ले ने आगे कहा, "मेरा लक्ष्य 18-19 साल की लिंडसे की तरह दिखना दिखना था।"