25 मार्च 2014
मुंबई|
बॉलीवुड अभिनेता लव सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे। शत्रुघ्न भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट से पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं।
युवा अभिनेता राजनीति का वास्तविक ज्ञान पाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
शत्रुघ्न के यह कहे जाने पर उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को किसी पार्टी के लिए प्रचार करने की जरूरत नहीं है, उसके अगले ही दिन उनका बेटा लव और पत्नी पूनम के पूरे प्रचार के दौरान उनके साथ खड़े रहने की खबरें आ रही हैं।
साल 2010 में फिल्मी करियर शुरू करने वाले लव का मानना है कि पटना और देश के राजनीतिक परिदृश्य की जानकारी रखना जरूरी है और वह यह भी मानते हैं कि वह अपने पिता से काफी कुछ सीख सकते हैं।
लव ने एक बयान जारी कर कहा, "एक परिवार होने के नाते इस विशेष समय में हम साथ हैं और यह हमारे पिता का वक्त है। बिहार और देश की राजनीति के बारे में जानने में मेरी हमेशा रुचि रही है, इसके बारे में जानकारी रखना जरूरी है।"
उन्होंने कहा, "हमें पिता पर गर्व है, उनके प्रचार के दौरान उनके साथ खड़े रहना बेहतर तरीका है और इसे मैं अवसर के रूप में ले रहा हूं जिस दौरान मुझे अपने आदर्श व्यक्ति से राजनीति का वास्तविक ज्ञान मिलेगा।"
21 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान लव और उनकी मां पूनम भी शत्रुघ्न के साथ मौजूद थे।