27 दिसम्बर 2013
मुंबई| अभिनेता लव सिन्हा अपनी सिनेमा की दुनिया में कुछ नया करने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वह कहते हैं कि वह अपने स्कूली दिनों से ही अभिनय के प्रति आसक्त हैं। हाल में दोस्तों के साथ हुई मुलाकात ने उन्हें स्कूल के दिनों में उनके अभिनय के शौक की याद दिलाई। इसे साझा करने के लिए उन्होंने ट्विटर को चुना।
लव ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "हाल में अपने सहपाठियों से मिला। उन्होंने मुझे याद दिलाया कि मैं स्कूल के दिनों में कैसे अभिनय और फिल्मों को लेकर आसक्त रहा..अब भी मुझमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं।"
इस अभिनेता ने वर्ष 2010 में फिल्म 'सदियां' से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन लव अब नई फिल्म परियोजनों की राह देख रहे हैं।