14 दिसम्बर 2013
न्यूयार्क|
ब्राहिम जैबत से अलग हो चुकीं पॉप गायिका मैडोना इस साल क्रिसमस अपने पूर्व पति सीन पेन के साथ मनाने की योजना बना रही हैं। मैडोना चैरिटी के काम के लिए पेन के साथ हैती गई थीं और खबर है कि दोनों के बीच के मतभेद सुलझ गए हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक एक सूत्र ने द सन समाचार पत्र को बताया, "मैडोना को ऐसे इंसान की जरूरत है जो उनके बराबरी के हों । वह एक चुनौती चाहती हैं, जो सिर्फ सीन दे सकते हैं।"
सूत्र ने बताया, "सीन और मैडोना क्रिसमस पर साथ होना चाहते हैं और मैडोना हैती के किसी जगह पर विचार कर रही हैं। वे लगातार संपर्क में है। उनके दोस्त यह कह कर मजाक कर रहे हैं कि अब दोनों दोबारा शादी करने जा रहे हैं।"
मैडोना से उनके पुरुष मित्र जैबात (25) के साथ तीन साल के रिश्ते को तोड़ने की गुजारिश की गई थी।