15 अप्रैल 2014
चेन्नई|
निर्देशक कोरातला शिवा सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर मारधाड़ से भरपूर तेलुगू फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। फिल्म निर्माण के शुरुआती चरण का काम चल रहा है। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है। कोरातला ने आईएएनएस को बताया, "नियमित शूटिंग जुलाई के बाद शुरू होगी। तब तक महेश द्वारा 'अगादू' फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने की संभावना है।"
महेश फिलहाल श्रीनू वैतला निर्देशित फिल्म 'अगादू' की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह एक पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्म परियोजना है, जो यकीनन महेश के प्रशंसकों को लुभाने जा रही है। फिल्म में संगीत देने के लिए देवी श्री प्रसाद को लिया गया है, जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन बाकी है।"
इस फिल्म का निर्माण डिजनी यूटीवी की फिल्म ईकाई यूटीवी मोशन पिक्चर्स को करना था। लेकिन अब मैत्री मूवीज इसका निर्माण कर रही है।