25 मार्च 2014
चेन्नई|
महेश बाबू अभिनीत मारधाड़ से भरपूर तेलुगू फिल्म 'अगादू' की पहली झलकी 31 मई को महेश बाबू के पिता सुपरस्टार जी. कृष्णा के जन्मदिन के मौके पर जारी की जाएगी। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक श्रीनू वतला ने दी। वैतला ने आईएएनएस को बताया, "हम फिल्म की पहली झलकी महेश बाबू के पिता के जन्मदिन पर जारी करने की योजना बना रहे हैं। अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक हुआ तो हम इसे उसी दिन जारी करेंगे।"
पिछले साल, पिता के जन्मदिन पर ही महेश की तेलुगू फिल्म '1 : नेनोक्काडाइन' की पहली झलकी रिलीज की गई थी।
'अगादू' में महेश तीसरी बार एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे, इससे पूर्व 'पोक्किरी' और 'दूकुडु' फिल्म में भी पुलिस वाले की भूमिका निभा चुके हैं।
14 रील्स एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित 'अगादू' में प्रमुख नायिका की भूमिका में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हैं।