16 अक्टूबर 2013
मुंबई|
फिल्म 'गैंग ऑफ घोस्ट्स' में भूत का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री माही गिल ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। वह कहती हैं कि वास्तविक जीवन में उन्होंने आत्माओं के साथ कुछ अजीब सा अनुभव किया था। 37 वर्षीया माही ने मंगलवार को फिल्म के सेट पर शूटिंग के आखिरी दिन कहा, "मैंने गुजरात में और पुरानी हवेलियों में दो से तीन बार शूटिंग की। इसीलिए, मैंने कुछ अनुभव किया था। 'साहिब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस' के दौरान मुझे रात में कुछ आवाजें सुनाई पड़ती थीं।"
माही ने कहा, "जैसे तड़के तीन बजे वहां फर्नीचर सरकाने की आवाजें आती थीं और सोहा अली खान और मैं सोचते कि यह कौन कर रहा है। हम सोचते कि संभवत: फिल्म दल के लोग ऐसा कर रहे होंगे, लेकिन वे नहीं करते थे।"
'गैंग ऑफ घोस्ट्स' अतिसफल बांग्ला फिल्म 'भूतर भविष्यत' का रीमेक है। इसमें शरमन जोशी और मीरा चोपड़ा भी हैं। शरमन कहते हैं कि वह प्रेतों में यकीन रखते हैं।
शरमन ने कहा, "मेरा भूतों में विश्वास है, इस अदृश्य ताकत में यकीन है। प्रभावी ढंग से सभी आत्माओं में..मैं संभवत: बहुत ज्यादा यकीन कर रहा हूं।"